Vijay Deverakonda : आजकल फैन्स को संभाल कर रखना बहुत आसान काम नहीं है। और जो फैन सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में दिखाई देते हैं फिल्म रिलीज होने पर थियेटरों में सैकड़ों की संख्या में भी नहीं आते है। और नतीजा यह है कि सोशल मीडिया के नंबरों के भरोसे सैकड़ों करोड़ में बनी फिल्म फ्लॉप हो जाती है।
और Vijay Deverakonda की आखिरी फिल्म लाइगर (2022) तेलुगु और हिंदी में भी बुरी तरह फ्लॉप भी हुई है। और फिल्म से पहले भी बड़ी-बड़ी बातें करने वाले देवरकोंडा के पास भी फिल्म फ्लॉप होने के बाद से कोई जवाब नहीं था। पर वह गायब हो गए थे मगर नए साल में वह तमाम चीजों को नए सिरे से भी शुरू करना चाहते हैं और उन्होंने फैन्स को लुभाने का भी एक नया प्लान बना लिया है।
यहां मिलेगा फॉर्म
Vijay Deverakonda ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा करी है कि वह अपने 100 फैन्स को मनाली में छुट्टियां मनाने के लिए भेजेंगे। और यह ट्रिप पांच दिन का होगा और सबसे खास बात तो यह है कि इस ट्रिप पर आने वाला घूमने-रहने-खाने का सारा का सारा खर्च विजय देवरकोंडा खुद ही उठाएंगे। और यह फ्री ट्रिप फैन्स को विजय देवरकोंडा का न्यू ईयर गिफ्ट है।
और अगर आप भी देवरकोंडा के फैन हैं और इस ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो अपनी किस्मत आजमा के जरूर देखे पर इसके लिए आपको विजय देवरकोंडा के इंस्टाग्राम पर दिए गए देवरासांता लिंक को क्लिक करके वहां खुलने वाले फॉर्म को मांगी गई जानकारी भर कर भेजना होगा और इस ट्रिप पर जाने के लिए एक अहम शर्त यह है कि आपको वयस्क यानी 18 प्लस होना जरूरी होगा।
read more about with other sources
इसलिए चुना है मनाली Vijay Deverakonda
View this post on Instagram
इसके पहले ही नए साल की शुरुआत में Vijay Deverakonda ने देवरासांता लिंक में फैन्स ने पूछा था कि वह कहां पर घूमना पसंद करेंगे। तो विजय देवरकोंडा ने अपने नए वीडियो में बताया है कि ज्यादातर फैन्स ने कहा था कि वे लोग पर्वतों पर जाना पसंद ज्यादा करेंगे। और इसलिए इस एक्टर ने मनाली को चुना है। पर जहां बर्फ से ढंके पहाड़ और चुने जाने वाले 100 फैन्स को देखने को मिलेगा और वह पूरी यात्रा का मजा भी मुफ्त में ले सकेंगे।
और विजय देवरकोंडा ने कहा है कि इन फैन्स के लिए ट्रिप पर कई एक्टिविटीज भी करी जाएंगी। और इसकी जानकारी वह बाद में देंगे। पर अनन्या पांडे के साथ लाइगर की नाकामी के बाद से अब देवरकोंडा की अगली फिल्म तेलुगु में ही रिलीज होगी। और फिल्म का नाम है होगा खुशी। सामंथा रूथ प्रभु इसमें उनके साथ नजर आ सकती है।