तुनिषा शर्मा सुसाइड केस: कोर्ट ने स्थगित की शीजान खान की जमानत याचिका, अब होगी इस तारीख को सुनवाई

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस: कोर्ट ने स्थगित की शीजान खान की जमानत याचिका, अब होगी इस तारीख को सुनवाई

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस

तुनिषा सुसाइड केस: टीवी की फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस को लेकर इस वक्त पूरे देश में हलचल सी मची हुई है। एक्ट्रेस के परिवार वालो ने अब तक शीजान पर कई सारे आरोप लगाए है। तुनिषा के परिवार वालो का कहना है की शीजान तुनिषा को परेशान करता था, जिसकी वजह से तुनिषा  ने सुसाइड करने का ऐसा कदम उठाया।

परअभी तुनिषा शर्मा ने खुदकुशी क्यों कि इसके बारे में जांज-पड़ताल जारी है तुनिषा डेथ मिस्ट्री में हर दिन कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे है। जबकि तुनिषा की मां ने कई दावे किए है। तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में वसई कोर्ट ने अभिनेता शीजान खान की जमानत याचिका की सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है अब तुनिषा मर्डर केस की सुनवाई 9 जनवरी को होगी।

Read more :- आयशा : मेरा दिल ये पुकारे आजा……….. का भोजपुरी वर्जन ” UPSE वाला LOVE ” हो रहा है वायरल

शीजान के वकील का कहना हे कि शीजान निर्दोष है और पर फिर भी उसका परिवार और वो पुलिस की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने यह कहा कि तुनिषा शर्मा का परिवार अभी अंतिम विधि में व्यस्त है, इसलिए सुनवाई को सोमवार तक के लिए टल गयी है ।अब 9 जनवरी को होगी अगली सुनवाई।

पुलिस ने यह भी बोला है की जवाब दाखिल करने के लिए उन्हें 13 जनवरी तक का अभी और वक्त चाहिए ,इसके जवाब में शीजान के वकील ने कहा कि घटना को हुए 14 दिन हो चुके हैं। 7 दिन वह पुलिस कस्टडी में रह भी चुका है और 7 दिन जेल कस्टडी में, इन दलीलों के बाद कोर्ट ने यह कहा कि वह इस मामले पर 9 जनवरी को अगली सुनवाई करेंगे।

Read more about other sources :- कंझावला मामला : ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 25 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, 12 अन्य भी हैं घेरे में

Leave a Comment