‘विवाह’ की छुटकी अब हो गई काफी ज्यादा बड़ी शाहिद कपूर की Amrita Prakash सांवली साली दिखने लगी है इतनी हसीन

Amrita Prakash

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस Amrita Prakash  ने काफी ज्यादा कम उम्र से ही अपना फिल्मी करियर शुरू कर दिया था। और ऐक्ट्रेस ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम भी करा है।

पर हालांकि उन्हें फिल्म ‘विवाह’ में ‘छोटी’ के किरदार में काफी ज्यादा प्यार मिला था। और इस फिल्म में Amrita Prakash अरोड़ा की छोटी और नटखट बहन के किरदार में भी नजर आई थीं।

हालांकि फिल्म में संवली सी और सूट पहने हुए भोली भाली सी दिखने वाली ये लड़की रियल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस हो चुकी है।

Amrita Prakash 35 साल की हो गई हैं

Amrita Prakash

फिल्म विवाह के दौरान उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी और आज वो 35 साल की हो गई हैं और उनका लुक पूरी तरह से ट्रांसफार्म हो चुका है। और अगर आप देखना चाहते हैं

कि ‘विवाह’ की ‘छुटकी’ अब कैसी दिखती है तो चलिए हम आपको दिखाते हैं अमृता प्रकाश की तस्वीरें जिसे देखकर आप भी कहेंगे यह तो अपनी रील लाइफ में भी बहन अमृता राव को कड़ी टक्कर भी देती हैं।

कितना चेंज हो चुकी है

बॉलीवुड एक्ट्रेस Amrita Prakash का जन्म 12 मई 1987 को राजस्थान के जयपुर में ही हुआ था। और इसके बाद उनका परिवार मुंबई में शिफ्ट हो चुका था

read more about with other sources

मुंबई यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री भी ली। और अब तो इस वीडियो को ही देख लीजिए अमृता के लुक्स में कितना चेंज आ चुका है।

चार साल से ही काम करना शुरू कर दिया था

अमृता प्रकाश ने चार साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। और वो डाबर, ग्लूकोन-डी, रसना, सनसिल्क जैसे कई सारे विज्ञापनों को शूट भी कर चुकी हैं।

और 2001 में उन्होंने फिल्म ‘तुम बिन’ के जरिए बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े पर्दे पर भी कदम रखा है। और इसके साथ ही में वह कई मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

read more latest news filmyqures.com

Leave a Comment