Somy Ali On Salman Khan: सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान ने और बोलीं- ‘गुनाह कुबूल कर मुझसे माफी मांगो’

salman khan

बॉलीवुड एक्टर Salman Khan की एक्स ग्रर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali Khan) कई बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ में अपने रिश्ते पर चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं पर वहीं हाल ही में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। और एक्ट्रेस ने कहा है कि एक्टर की सच्चाई सामने लाने में उन्हें पूरे 20 साल लग चुके हैं।

सोमी ने लगाए है Salman Khanपर इतने बड़े आरोप

दरअसल सोमी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर करा था। और जिसमें उन्होंने कहा है की सलमान पर भारत में डिस्कवरी प्लस पर उनके शो ‘फ्लाइट या फाइट’ की स्क्रीनिंग से पर बैन लगाने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया गया ही।

और साथ ही में ये भी कहा है कि मैं चाहती हूं कि सलमान की वजह से मैं जो वर्बल सेक्शुअल और फिसिकल अब्यूज से गुजरी हूँ और उसके लिए वो दुनिया के सामने मुझसे माफी मांगे।

salman khan

read more about with other sources

पर लेकिन ये चीज एक घमंडी और खुदपसंद इंसान नहीं शायद कभी नहीं करेगा। और इसके साथ ही मैं ही ये भी चाहती हूँ कि वो मेरा शो से बैन भी हटवा दे। क्योंकि ताकि मेरा शो ‘नॉ मोर टियर्स’ इंडिया में भी देखा जाए क्योंकि मैंने भी इस शो को अपने 15 साल के खून-पसीने की मेहनत से बनाया है। और 40,000 मर्दों और औरतों की जान मैंने ही बचाई है।’

Salman Khan आईने में देखकर एक बार खुद से सवाल करें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

इसके साथ ही में एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में ये भी कहा है कि ‘मिस्टर खान आईने में खुद को देखकर ये सवाल जरूर पूछें की – तुम कैसे ये बोल सकते हो कि तुमने कभी मुझपर हाथ नहीं उठाया और कभी मुझे अब्यूज भी नहीं दिया? और ये सब पता होने के बावजूद भी वो कैसे इतनी आसान लाइफ जी सकते हो और मेरे शो को बैन करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई।

और तुम्हें इसके लिए शर्म आनी चाहिए पर मैं बस यही उम्मीद कर सकती हूं कि एक दिन तुम्हारे अंदर भी हिम्मत आएगी और तुम दुनिया के सामने मुझसे माफी भी मांगोगे और मानोगे कि तुमने मेरे साथ कितना ज्यादा गलत भी करा है।’

read more latest news filmyques.com

Leave a Comment