Sushant Singh Rajput के बर्थडे पर Sara Ali Khan ने करा ऐसा काम जिससे एक्टर को मिलती थी खुशी और फैंस बोले- ‘दिल जीत लिया’

Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput : जिंदगी में हर पहली चीज बेहद खास ही होती है। और एक एक्टर के लिए उसकी डेब्यू फिल्म से बढ़कर कोई और चीज नहीं है। पर सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत केदारनाथ से ही की थी और उनके पहले को एक्टर थे सुशांत सिंह राजपूत जो आज भी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन सभी के दिलों में जरूर हैं।

और सारा ने भी सुसांत से खास बॉन्ड शेयर किया था पर लिहाजा आज उनके जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने वो काम किया जिससे Sushant Singh Rajput की आत्मा को जरूर खुशी मिली होगी। और आज का दिन सारा ने जरूरतमंद बच्चों के साथ में बिताया और केक भी काटा।

बच्चों के साथ में मिलकर गाया बर्थडे सॉन्ग

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करी है जिसमें वो छोटे-छोटे बच्चों से घिरी हुईं नजर भी आ रही हैं। और सभी सुशांत के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग भी गा रहे हैं सारा केक काट रही हैं।

Sushant Singh Rajput

और इसी पोस्ट को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है की – मुझे पता है कि दूसरे लोगों की मुस्कान आपके लिए क्या मायने रखती है। और हमें म्मीद है कि हमने आज आपको खुश भी होने का मौका दिया है।

read more about with other sources 

14 जून 2020 को ही Sushant Singh Rajputने फांसी लगाई थी

सारा की इस पोस्ट को देख Sushant Singh Rajput के फैंस भावुक हो गए हैं और जमकर कमेंट कर अपने दिल की बात भी बयां कर रहे हैं। और आपको बता दें कि 14 जून 2020 को ही सुशांत अपने बेडरूम में फांसी से लटके हुए भी पाए गए थे। पर हालांकि इस मामले की जांच अभी भी चल रही हैं क्योंकि कहा ये जा रहा है कि साजिश के तहत किया गया था मर्डर।

2018 में रिलीज हुई थी केदारनाथ

साल 2018 में सारा अली खान ने डेब्यू किया और उनकी जोड़ी सुशांत के साथ खूब पसंद करी गई थी। और वो आगे भी और फिल्मों में साथ काम करते पर लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। और 2020 में सुशांत की मौत की मनहूस खबर ने उनके फैंस को अंदर से तोड़कर भी रख दिया था।

read more latest news filmyques.com

Leave a Comment