Salman Khan Affairs: इस एक्ट्रेस से भी शादी करना चाहते थे सलमान खान !! पर हसीना के पिता ने इस कारण ठुकरा दिया था रिश्ता!

Salman Khan

Salman Khan अपने करियर के शुरुआती दौर से भी लेकर आज तक अपनी लव लाइफ को लेकर भी अक्सर ही सुर्खियों में बने हुए रहते हैं।

और Salman Khan की लाइफ में ऐसे तो कई हसीनाएं भी आईं है पर लेकिन शादी तक बात किसी-किसी के साथ ही पहुंची और सलमान खान एक समय पर संगीता बिजलानी के साथ में शादी करना चाहते थे पर लेकिन आखिरी मौके पर दोनों ने ही इस रिश्ते से हाथ वापस खींच लिए था।

इस एक्ट्रेस से भी शादी करना चाहते थे Salman Khan!

Salman Khan

एंटरटेनमेंट जगत की खबरों की मानें तो संगीता बिजलानी के बाद भी Salman Khan का दिल जूही चावला के लिए भी धड़का था।

read more about with other sources 

और ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान खुद अपना रिश्ता जूही चावला के घर लेकर गए थे। और सलमान खान की जिंदगी का यह वह पहलू भी है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग भी जानते हैं।

रिश्ता ठुकरा दिया था

Salman Khan ने खुद अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी बताया था कि वह जूही चावला को काफी ज्यादा पसंद भी करते थे।

और सलमान खान ने भी खुद ही इस बात का खुलासा भी किया था कि वह बहुत जूही को पसंद करने लगे थे कि उनका हाथ मांगने के लिए भी सीधा उनके घर पहुंच गए थे।

पर सलमान खान ने बताया था कि जब उन्होंने जूही के पिता से रिश्ते के बारे में बात की तो उन्होंने रिश्ता ठुकरा दिया था।

read more latest news filmyques.com

Leave a Comment