Raveena Tandon: बेटी राशा के ‘विदाई समारोह’ पर भी इमोशनल हुईं रवीना टंडन और पोस्ट शेयर कर लुटाया है अपना प्यार

Raveena Tandon

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा की इस साल स्कूली पढ़ाई खत्म हो चुकी है। और मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani School) से बेटी के स्कूल फेयरवेल की फोटोज शेयर भी कर रवीना (Raveena Tandon Daugheer) ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिख डाला है।

और रवीना टंडन (Raveena Tandon) फोटोज में बेटी राशा और पति अनिल थडानी (Raveena Tandon Husband) और करण जौहर (Karan Johar) के साथ में दिखाई दे रही हैं।

Raveena Tandon ने बेटी के लिए लिखा है इमोशनल पोस्ट

Raveena Tandon

रवीना टंडन ने बेटी के खास मोमेंट्स को शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है और 2023 की क्लास को अलविदा कहना और…हर माता-पिता के लिए अपने बच्चों को बड़े होते देखना एक इमोशनल मोमेंट भी होता है।

read more about with other sources

और बच्चे अब घोंसले से बाहर निकलने के लिए भी तैयार हैं। और ये कितने बड़े भी हो गए हैं। और हम आपके उज्जवल भविष्य की बहुत कामना भी करते हैं।

रवीना टंडन ने करण जौहर संग में फोटो करी है शेयर

करण जौहर (Karan Johar) के साथ में फोटो शेयर करके एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा ही की करण को स्कूल में पैरेंटल अवतार में देखकर खुशी भी जाहिर करी है पर दरअसल करण जौहर (Karan Johar) ने भी अपने बच्चों का एडमिशन धीरूभाई अंबानी स्कूल में ही करवा दिया है।

और आपको बता दें की रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने 1995 में दो बच्चियों को पूजा और छाया को गोद भी लिया था। और इसके बाद रवीना टंडन ने 2004 में अनिल थडानी नाम के बिजनेसमैन से शादी भी कर ली थी। और रवीना टंडन और अनिल थडानी के भी दो बच्चे हुए जिनका नाम राशा और रणबीर थडानी भी है।

read more latest news filmyques.com

Leave a Comment