Rakhi Sawant Adil Wedding: राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग शादी करने के बाद से किया है पहला पोस्ट फोटोज शेयर कर बोलीं है – फाइनली मैं…

Rakhi Sawant

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की शादी की न्यूज से पूरा सोशल मीडिया हिल चूका है। और एक्ट्रेस की आदिल संग कोर्ट मैरिज की फोटोज लगातार वायरल भी होती रहीं है पर लेकिन राखी सावंत ने आधिकारिक तौर पर इस पर भी कुछ ही नहीं कहा था।

पर लेकिन अब Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग अपनी शादी की खबरों पर मुहर भी लगाई है और सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए पहला पोस्ट शेयर किया है। और इन फोटोज में राखी सुर्ख लाल रंग का सूट भी पहने नजर आ रही होगी और वहीं आदिल पेपर्स पर साइन करते हुए भी दिख रहे हैं।

शादी के बाद किया पहला पोस्ट

Rakhi Sawant

Rakhi Sawant ने आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) संग एक कोर्ट मैरिज पर मुहर लगाते हुए पोस्ट करा- ‘फाइनली…मैं बहुत ज्यादा खुश भी हूँ और एक्साइटेड भी हूँ कि मैंने अपने सच्चे प्यार आदिल से शादी भी कर ली है।’और एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ में कुछ फोटोज भी शेयर शेयर करी हैं जिसमें राखी और आदिल मैरिज पेपर्स साइन करते हुए भी नजर आ रहे हैं।’

read more about with other sources

मुंबई में करी है कोर्ट मैरिज Rakhi Sawant

Rakhi Sawant और आदिल दुर्रानी ने मुंबई के कोर्ट में कोर्ट मैरिज करी है। और इसका सबूत एक्ट्रेस द्वारा शेयर भी करी गई है फोटोज हैं जिसमें महाराष्ट्र लिखा हुआ नजर भी आ रहा है। और मैरिज पेपर्स के अलावा राखी ने आदिल और अपनी दो और तस्वीरें शेयर करी हैं। और एक फोटो में आदिल पेपर्स साइन करते हुए भी दिख रहे हैं और वहीं दूसरी फोटो में राखी पेपर्स साइन करती हुई भी नजर आ रही हैं।

सेलेब्स दे रहे है बधाई

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर भी जैसे ही शादी पर मुहर लगाई थी तो सेलेब्स राखी सावंत और आदिल को उनकी नई जिंदगी की भी बधाई देने लगे थे। और प्रतीक सहजपाल ने कमेंट किया है की – ‘बधाई हो।’ और इसके साथ ही हॉर्ट वाला आइकन शेयर करा है। और इसके अलावा पुनीष राजीव अदातिया जैसलीन मथारू महिमा चौधरी ने भी राखी सावंत के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है की – ‘बधाई हो।’

read more latest news filmyques.com

Leave a Comment