साल 2021 में भी आई अपनी हिट हॉर फिल्म ‘छोरी’ (Chhori) के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)को एक एक्शन सीक्वेंस करते हुए बहुत बुरी लग गई चोट और अपनी शूटिंग के दौरान भी एक्ट्रेस के चेहरे पर कट लगे है।
और Nushrratt Bharuccha की चोट के बारे में उनकी – एक्ट्रेस इशिता राज (Ishita Raj Sharma) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है। और उन्होंने एक वीडियो शेयर करा है जिसमें नुसरत को टांके लगते हुए देखा भी जा सकता है।
Nushrratt Bharuccha ने शेयर किया है वीडियो
एक्ट्रेस नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे रीपोस्ट किया है और इस वीडियो में नुसरत को डॉक्टर के क्लिनिक में लेटे हुए देखा जा सकता है और वह अपने कट को स्टिच करवा रही होती है। और नुसरत तकलीफ में हैं पर मगर उनकी सहेली का हल्का-फुल्का अंदाज उन्हें और डॉक्टर को हंसा भी रहा है।
read more about with other sources
विशाल फुरिया ने एक्ट्रेस की बहुत तारीफ की
फिल्म ‘छोरी’ के डायरेक्टर विशाल फुरिया (Vishal Furia)ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी को रीपोस्ट किया है और उनकी तारीफ भी करी। उन्होंने लिखा है की “इस बड़े साहसिक कार्य के लिए वीरता के घाव के ये कारण है कि हम आपसे बहुत प्यार करते हैं” और फिर जिस पर नुसरत ने जवाब भी दिया है
की वाह सर और पर वहीं फिल्म की बात करें तो विशाल फुरिया फिल्म के पहले ही पार्ट को डायरेक्टर भी करा था और इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम भी किया गया था और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली थी।