Neetu Kapoor : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पैरेंट्स बनने के दो महीने बाद अब पैपराजी के साथ भी एक छोटा सा गेट टू गेदर किया जिसमें मीडिया आलिया और रणबीर के अलावा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी शामिल हुई थी। और इस आयोजन का मकसद था मीडिया को इतने सपोर्ट के बाद भी थैंक्स कहना और साथ ही में ये रिक्वेस्ट करना कि फिलहाल वो बेबी राहा की तस्वीरें क्लिक ना करें
और उन्हें पोस्ट ना करें। और इस मीटिंग में आलिया रणबीर और नीतू ने फोटोग्राफर्स से मिलकर खुद ये गुजारिश भी की भले ही बेटी की तस्वीर वो ना खींचने की अपील कर रहे हो पर लेकिन खुद के फोटो क्लिक करवाने मे तो तीनों ने कोई कमी भी नहीं रखी।
Neetu Kapoor ने फोटो खिचवाते हुए दिखाए नखरे
एक्ट्रेस Neetu Kapoor कितनी मीडिया फ्रेंडली हैं ये हर कोई भी जानता है। पर वो जब भी पैपराजी से मिलती हैं तो काफी ज्यादा कूल अंदाज में दिखती हैं और उन्हें कभी निराश भी नहीं करतीं है। पर मीडिया भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद करती है। पर लेकिन इस मीडिया गेट टू गेदर में नीतू कपूर ने भी तस्वीरें खिंचवाने में खूब नखरे भी दिखाए है।
read more about with other sources
पर दरअसल जहां लाइट की रोशनी नहीं थी तो वहां पर पोज देने से नीतू ने इंकार कर दिया और वो बार-बार लाइट को शिफ्ट करने की बात कर रहीं थी। और ये देख आलिया भी उन्हें हैरानी से देखने लगीं और फिर हंसकर बात को टाल देती है और वही जब नीतू कपूर बार-बार यही कहती रहीं तो बेटे रणबीर को उन्हें समझाना पड़ गया और तब जाकर नीतू शांत हुईं।
पैपराजी को खिलाई चाट
View this post on Instagram
आलिया-रणबीर ने पैपराजी के लिए खास चाट का इंतजाम भी करा था। और भले ही उन्होंने बेटी राहा की तस्वीरें क्लिक ना करने की रिक्वेस्ट की हो पर लेकिन साथ ही में रणबीर ने पैपराजी को लाडली की चुनिंदा और खास तस्वीरें भी दिखाई जिसकी क्यूटनेस की चर्चा भी अब हर जगह पर हो रही है। पर आलिया-रणबीर ने फैसला करा है कि सही समय आने पर वो खुद बेटी को मीडिया से इंट्रोड्यूस भी करवा देंगे।