Jaya Bachchan और कैमरे का रिश्ता यूं तो दशको का पुराना है और ये काफी ज्यादा गहरा भी है। पर लेकिन ना जाने क्यों एक्ट्रेस को मीडिया के कैमरे में रास नहीं आते। और बस उन्हें गलती से एक बार फिर पैपराजी दिख जाए बस फिर तो उनकी शामत ही समझिए।
और लिहाजा पैपराजी Jaya Bachchan से थोड़ी दूरी बनाकर ही रखते हैं पर लेकिन इंदौर पहुंचीं हुई थी अभिनेत्री का गुस्सा एक बार फिर से कैमरे दिखते ही फूट पड़ा थे।
और इंदौर एयरपोर्ट की उनकी एक वीडिया वायरल हो रही है जिसमे वो ना सिर्फ फोटोग्राफर्स को चेतावनी देती दिखीं है बल्कि उनकी नौकरी तक छीन लेने की बात भी कह डाली है।
Jaya Bachchan ने फिर से खोया अपना आपा
दरअसल जया बच्चन पति अमिताभ बच्चन के साथ में इंदौर पहुंची हुई थीं जहां पर वो एयरपोर्ट पर किसी से बात करती हुई दिखीं है तभी मीडिया के कैमरे उन्हें कैप्चर करने भी लगे और ये देख जया बच्चन गुस्से में भी आ गईं उन्होंने कहा कि उनकी फोटो ना लें।
read more about with other sources
और जिसके बाद वहां खड़े सिक्योरिटी पर्सन मीडिया को हटाने भी लगते हैं। पर वहीं तभी जया कहती हुई सुनाई देती हैं की – ‘ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना ही चाहिए।’
ली जया बच्चन ने मीडिया की क्लास
इससे पहले भी एयरपोर्ट पर कुछ इसी तरह Jaya Bachchan ने मीडिया की क्लास ली थी जब उन्होंने पूछ लिया था कि वो कौन से अखबार से हैं। तो तब ही पैपराजी का नाम सुनकर जया काफी ज्यादा सरप्राइज हो गई थीं।
View this post on Instagram
फिर तब वो नातिन नव्या के साथ एयरपोर्ट पर दिखी थीं। और इसके अलावा उनके घर के बाहर खड़े पैपराजी को भी उन्होंने खुद घर से बाहर आकर फटकारा था और वहां से भगा भी दिया था।
वैसे सिर्फ इसी वजह से नहीं बल्कि जया बच्चन अक्सर ही कॉन्ट्रोवर्सी में अपने व्यवहार के चलते हुए बनी रहती हैं। पर दरअसल जया को बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि कोई बिना इजाजत के उनके पर्सनल स्पेस में एंट्री भी करे।
और उन्होंने खुद ही कहा था की – मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं जो दूसरों की निजी जिंदगी में झांककर अपना पेट भरते हैं। और उन्होंने पूछा था- आपको शर्म भी नहीं आती है किया।