Deepika Padukone-Ranveer Trolled: दीपिका और रणवीर एक बार फिर अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में आ गए हैं लोगों ने पर्दे और पोछे से कर दी तुलना।

Deepika Padukone

Deepika Padukone  : रणवीर सिंह के स्टाइल से तो आप वाकिफ ही होगे और वो घर से निकलते हैं तो अपने अलग अंदाज से सुर्खियां बंटोर ही लेते हैं। पर लेकिन दीपिका का भी जवाब नहीं है। वो भी अक्सर रणवीर से ट्विनिंग करती हुए नजर आ रही है आजकल और इस वजह से वो भी कई बार ट्रोल हो गई हैं। पर वहीं एक बार फिर रविवार को रणवीर और दीपिका एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए है। और जहां पर हाथों में हाथ डाले ये जोड़ा साथ दिखा लेकिन अचानक ही लोगों ने इनके कपड़ों पर कमेंट कर उन्हें सुर्खियों में ला दिया गया है।

व्हाइट कलर आउटफिट में दिखे दोनों

Deepika Padukone

रणवीर और Deepika Padukone रविवार को एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए है और इस दौरान दोनों कूल अंदाज में भी दिखे है। पर रणवीर रिप्ड डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट टीशर्ट में थे तो वहीं पर दीपिका व्हाइट मैक्सी ड्रेस में स्टाइलिश लग रही थीं। और हालांकि लोगों को उनका ये स्टाइल रास नहीं आया और लिहाजा लोगो ने कमेंट की भी बारिश कर दी है। और एक यूजर ने तो इनके आउटफिट की तुलना पर्दे और पोछे से भी कर डाली है।

read more about with other sources

पठान को लेकर भी बहुत चर्चा में हैं Deepika Padukone

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Deepika Padukone अब काफी ज्यादा समय के बाद से पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। और फिल्म पठान में वो शाहरुख के अपोजिट होंगी। पर हाल ही में गाने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर वो चर्चा में रहीं हैं। और फिल्म का विरोध भी जताया जा रहा है पर लेकिन फिलहाल सभी तरह के विवादों पर दीपिका ने चुप्पी भी साध रखी है। और अगर बात करें रणवीर की तो हाल ही में ही उनकी सर्कस रिलीज हुई थी जोकी फ्लॉप ही साबित हुई थी । और इससे पहले उनकी 83 ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नही करी थी।

read more latest news filmyques.com

Leave a Comment