भारतीय-अमेरिकी मॉडल टीवी होस्ट लेखिका और एक्टिविस्ट Padma Lakshmi ने एक फॉलोअर पर पलटवार करा है। और जिसने उनके और उनकी बेटी कृष्णा के वीडियो की आलोचना भी करी थी। पर लेखिका ने इसे एक मजाक बताया है।
क्यों ट्रोल हो रही है Padma Lakshmi
Padma Lakshmi ने वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करा था। और वीडियो उनकी बेटी ही बना रही थी। पर इस वीडियो में मॉडल खाना पका रही है और तभी उनकी बेटी ने कैमरे के सामने अपनी माँ की ब्रेस्ट को छिपाने के लिए कैमरे के सामने हाथ भी रख देती है।
जब Padma Lakshmiने अपनी बेटी से पूछा है और वह क्या कर रही है तो छोटी लड़की कहती है कि वह कुछ चीज ‘सेंसर’ कर रही है। और इस पर पद्मा ने मजाक में जवाब भी दिया और “मेरे ब्रेस्ट को कवर कर रही हो? तो तुमने डेढ़ साल तक यहीं से दूध पीया है।” पर उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की “लिटिलहैंड्स: और अपने बूब्स को कवर करें। लिटिलहैंड्स: जूम इन ऑन बूब्स।”
read more about with other sources
यूं करारे जवाब दिए ट्रोल्स को
कमेंट सेक्शन में फैंस ने ज्यादातर कृष्णा की मजाकिया टिप्पणी के लिए पद्मा की प्रशंसा की और साथ ही में कुछ लोगों ने इस पर अपत्ति भी जताई है। पर एक यूजर ने लिखा है की “चार बेटियों की माँ के रूप में हूँ जब यह हमारी बेटियों को असहज करना शुरू कर देता है
View this post on Instagram
क्योंकि हमें ऑब्जेक्टिफाई करा जा रहा है तो वही नोटिस लेने का समय है।” पद्मा ने तुरंत उस व्यक्ति को अच्छे से जवाब देते हुआ कहा की “पहले तो यह सब एक मजाक ही है। और फिर मेरी बेटी मेरे या मेरे ब्रेस्ट या मेरे पोस्ट से असहज नहीं है और ना ही वह इन कमेंट्स को पढ़ती भी है पर क्योंकि वह सोशल मीडिया पर नहीं है।”
इस सबके साथ में ही मॉडल ने यूजर को यह साफ साफ भी बता दिया कि उनकी बेटी पढ़ाई करती है इसीलिए वो ऐसे सोशल मीडिया पर नहीं है। ना ही उनको ये सब कमेंट पढ़ने या देखने की अनुमति भी है।