‘अब डर नहीं लग रहा…’ ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है Chhavi Mittal ने दिया अपना हेल्थ अपडेट हालत में हुआ सुधार।

Chhavi Mittal

टीवी एक्ट्रेस Chhavi Mittal इन दिनों में अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में रहती हैं। पर हाल में ही एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। और ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है छवि मित्तल ने सर्जरी के बाद से अपनी फॉलोअप रिपोर्ट्स शेयर करी हैं। और एक्ट्रेस ने बताया है कि अब उनकी ब्रेस्ट कैंसर स्कैन की रिपोर्ट ‘परफेक्ट’ आई है।

सर्जरी के बाद से नॉर्मल आईं Chhavi Mittal की रिपोर्ट्स

Chhavi Mittal ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दुबई से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वह इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। और छवि ने लिखा की “खुद को दुनिया के टॉप पर में महसूस कर रही हूं। और मेरे ब्रेस्ट कैंसर के फॉलोअप स्कैन परफेक्ट थे और मेरी हेल्थ भी ठीक है और डॉक्टर भी मेरी तरह बहुत रोमांचित भी हैं।

Chhavi Mittal

पर उनमें से एक ने मुझसे पूछा है कि मुझे डर कैसे नहीं लग रहा है तो मैं इतनी तेजी से कैसे ठीक हुई? और मैंने ये सब कैसे किया? इसका जवाब देने के लिए सच में मेरे पास कोई जवाब नहीं है। और मुझे लगता है कि कुछ करने से पहले मैं ज्यादा सोचती भी नहीं हूं। पर लाइफ में आपके लिए पहले से ही प्लांस हैं तो अच्छा है कि हालातों का सामना भी किया जाए आपको बस साथ निभाना है। और इसलिए मैं मस्ती में रहना पसंद करती नहीं हूं पर है ना? अच्छा लग रहा है।”

एक्ट्रेस ने शेयर करा है वीडियो

Chhavi Mittal ने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद से फॉलोअप के लिए डॉक्टर के पास जाने का एक वीडियो भी पोस्ट करा था। और एक्ट्रेस ने हाल ही में ही अपनी दुबई वेकेशन की फोटोज भी शेयर करी थीं। एक्ट्रेस बिकनी में अपने स्कार्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई थीं। और एक मोटिवेशनल पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था इन निशानों को दिखाने में उन्हें कितना गर्व है पर भले ही उन्हें अक्सर उन्हें छिपाने के लिए कहा भी जाता है।

read more about with other sources

मेरे लिए ये एक नई लाइफ सा है

इस बीमारी से जूझते हुए Chhavi Mittal ने बात करते हुए कहा था की “ईमानदारी से कहूं तो 2022 मेरे जीवन के सबसे सालों में से एक रहा है। पर हां जब भी मैंने पहली बार इसके बारे में सुना था तो मैं पूरी तरह से हिल चुकी थी तो मैं पूरी तरह हिल चुकी थी। पर लेकिन धीरे-धीरे मैंने खुद को संभाला और इस पूरे अनुभव ने मुझे और भी मजबूत बना दिया है। और छवि का कहना है ये उनके लिए एक नया जीवन है और वह इसे पूरी तरह से जीना भी चाहती हैं।”

read more latest news filmyques.com

Leave a Comment