बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) की हाल ही में फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) रिलीज हुई है। पर हालांकि फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स तो नहीं मिला है और ना फिल्म रिलीज के चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर हांफ रही है।
और इन सबके बीच में ‘कुत्ते’ एक्टर अर्जुन ने एक इंटरव्यू के दौरान में अपनी स्टेप सिस्टर और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की इनसिक्योरिटी के बारे में बात करी है।
और साथ ही में अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ में अपने “यूनिक” कनेक्शन पर चर्चा करी है। और अपने रिलेशनशिप को स्पेशल भी बताया है।
Janhvi Kapoor को अपनी क्षमता पर नहीं है भरोसा
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने Janhvi Kapoor के बारे में कहा है की “वह काम की भूखी है। और वह इनसिक्योर है। पर वह परेशान भी रहती है और उसे अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है। और वह इस बात को लेकर बहुत ही कंफर्टेबल है कि वह किसकी बेटी है और यह जरूरी है।
read more about with other sources
उसकी पसंद दिलचस्प ही है क्योंकि मुझे लगता है कि वह ऐसे समय में आई हैं जहां पर आपको निडर होना होता है। और वह मौके लेने के लिए तैयार भी रहती हैं।”
एक्ट्रेस के रूप में जाह्नवी का फ्यूचर है बहुत ब्राइट
View this post on Instagram
Janhvi Kapoor को लेकर अर्जुन कपूर आगे कहते हैं कि एक एक्ट्रेस के रूप में जाह्नवी का फ्यूचर बहुत ही अच्छा है क्योंकि वह एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरती हैं। और उन्होंने ये भी कहा है की “वह रिस्क ले रही है और बढ़ रही है और मुझे लगता है कि उसका फ्यूचर वास्तव में ही बहुत ब्राइट भी है।
और हम दोनों खूब बातें भी करते हैं। और हम पुरानी हिंदी फिल्मों से लेकर वह किस तरह की फिल्म करना चाहती हैं वो हर चीज के बारे में बात करते हैं। और काम के बारे में बात करने के मामले में हमारे बीच में एक सॉलिड इक्वेशन भी है।”