Amitabh Bachchan की नातिन को नहीं मिल रहे है फिल्मों के ऑफर! Navya Naveli बोलीं है – एक्टिंग में मैं…

Amitabh Bachchan (1)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli) भले फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं पर लेकिन वह यंग और पॉपुलर स्टार किड्स जितनी ही फैन-फॉलोइंग सोशल मीडिया पर भी रखती हैं।

और ऐसे में अक्सर सवाल उठता रहता है कि आखिर नव्या ने बॉलीवुड में कदम क्यों नहीं रखा और इसी सवाल को लेकर अब नव्या नवेली ने अपना जवाब दे दिया है। और नव्या का कहना है कि उन्हें आज तक एक भी फिल्म ऑफर नहीं हुई है। और सच कहें तो उन्हें एक्टिंग में जरा भी दिलचस्पी भी नहीं है।

Amitabh Bachchan की नातिन को नहीं मिली है एक भी फिल्म

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने हाल ही में ब्रूट इंडिया से बातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं। और नव्या नवेली ने कहा है की ‘मुझे नहीं पता लोगों को ऐसा क्यों लगता है

Amitabh Bachchan

कि मुझे कई फिल्में ऑफर हुई होंगी पर मुझे आज तक एक भी फिल्म ऑफर नहीं हुई है और यह बहुत सर्प्राइजिंग भी है।’

एक्टिंग में बिल्कुल भी अच्छी नहीं है नव्या!

(Amitabh Bachchan)नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Movies) ने बताया है की ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं एक्टिंग में बहुत अच्छी नहीं हूं

read more about with other sources 

और मुझे नहीं लगता वो काम तक करना चाहिए जिसमें आपका 100 पर्सेंट जुनून हो और एक्टिंग ऐसी चीज नहीं जिसको लेकर मैं जुनूनी हूं पर मुझे लगता है मैं वही कर रही हूं जो मुझे करना पसंद भी है।’

नव्या नवेली बिजनेसवुमेन है!

(Amitabh Bachchan)नव्या नवेली फिलहाल अपना फैमिली बिजनेस संभाल रही हैं। और नव्या एक एन्टरप्रेन्योर हैं पर वह फैमिली बिजनेस के साथ-साथ में एक ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म भी आरा हेल्थ की फाउंडर भी हैं।

पर वहीं उनका भाई अगस्तय नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज फिल्म से डेब्यू भी करने जा रहा है।

read more latest news filmyques.com

Leave a Comment