Akshay Kumar ने फिल्म में रिजेक्ट होने का Rajesh Khanna से लिया हुआ था ऐसा बदला! किस्सा है खूब ज्यादा मजेदार

Akshay Kumar

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज एक सुपरस्टार के तौर पर इंडस्ट्री में जाने जाते हैं पर लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं रहा है और एक दौर था जब वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए कड़ी मशक्कत भी कर रहे थे।

और ये किस्सा 1990 का है तब अक्षय को पता लगा था कि लीजेंड एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं।

और जिसके लिए वह एक हीरो तलाश भी रहे हैं। और यह खबर मिलते ही अक्षय राजेश खन्ना से मिलने भी पहुंच गए थे और अक्षय राजेश खन्ना से तो नहीं मिल पाए लेकिन उनकी मुलाकाता डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से ही हुई।

डिंपल कपाड़िया ने कर दिया था Akshay Kumar रिजेक्ट!

एंटरटेनमेंट जगत की खबरों की मानें तो Akshay Kumar ने डिंपल कपाड़िया से मुलाकात करी और डिंपल ने अक्षय को फिल्म में रोल नहीं दिया था पर सिर्फ प्रोत्साहन देकर भेज दिया है।

और राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की यह फिल्म तो नहीं बन पाई है पर लेकिन अक्षय कुमार को ‘सौगंध’ जरूर मिल गई है और यह फिल्म हिटभी गई और जिसके बाद अक्षय कुमार सक्सेस की सीढ़ियां तेजी से चढ़ने भी लग गए।

read more about with other sources 

11 साल बाद अक्षय ने राजेश खन्ना से ऐसे लिया था बदला!

किस्मत देखिए राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया (Rajesh Khanna and Dimple Kapadia) ने जिस एक्टर को फिल्म में लेने से मना कर दिया था।

और उन्होंने अपनी बेटी का पति उसी को चुना था जीकी हां जब अक्षय को फिल्म के लिए रिजेक्ट करा गया उसके 11 साल बाद ही एक्टर ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी यानी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का दिल भी जीता और उनसे शादी कर ली थी हालांकि यह कोई बदला नहीं था पर ये किस्सा बस किस्मत और समय का खेल दिखाता है।

read more latest news filmyques.com

Leave a Comment